(संजीव ठाकुर ) : डीसीपी अंकीत सिंह को बिंदापुर इलाक़े में अवैध की खेप उतरने की सूचना मिली थी जिसके लिए उन्होंने एंटी नारकोटिक टीम को वहां भेजा था,पुलिस ने एक घर से छापेमारी कर 17 पेटी जिसमें 855 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए 4 आरोपी गिरफ्तार किए, पुलिस की रेड देखकर अवैध सिंडिकेट चलने वाली सगी बहनें एकदम से भागने लगी,पुलिस ने आधा किलोमीटर दौड़कर उन्हें दबोच लिया, जब इनको समझ आ गया कि अब उनका जेल जाना तय है तो उन्होंने एक और दांव खेला और अपने कपड़े खुद फाड़ के पुलिस के खिलाफ ही 112 में कॉल कर दी, बताया गया है यह पहले भी ऐसी कई मामलों में शामिल है पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की करवाई शुरू कर दी है।
द्वारका के डीसीपी अंकीत सिंह के हत्थे चढ़ी अवैध शराब सिंडीकेट चलाने वाली दो सगी बहनें।
हत्या के प्रयास के मामले में एक शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.
संजीव ठाकुर ) : दिल्ली : डब्ल्यूआर-II, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी सागर उर्फ बाबू निवासी पंखा रोड, उत्तम नगर, नई दिल्ली, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किए, वह थाना उत्तम नगर में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त पाया गया, पीड़ित लोकेश अपने दोस्त अभिषेक के साथ चड्डा होटल के […]
Read Moreदिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक और सराहनीय कार्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।
(संजीव ठाकुर) दिल्ली : टाइगर कमांड : सतर्क ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई संगीता और उनकी टीम की अमन बिहार सर्किल में गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ब्लैक कलर की स्प्लेंडर देखी जिसे देखते ही रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की परन्तु एसआई संगीता की टीम ने उसे […]
Read Moreदिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा।
(संजीव ठाकुर) दिल्ली : एसीपी श्री रणबीर सिंह सफदरजंग एनक्लेव और एसएचओ रजनीश कुमार की टीम ने 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप कर सराहनीय कार्य किया है,दिनांक 15.11.2024 को लगभग 03:00 बजे, थाना सफदरजंग एन्क्लेव में एक अज्ञात महिला द्वारा सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली से 45 दिन के बच्चे के अपहरण […]
Read More