क्षमता निर्माण की ओर निरंतर अग्रसर हरियाणा पुलिस: शत्रुजीत कपूर!

(संजीव ठाकुर ) : अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा क्षमता निर्माण को लेकर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड में तैनात डॉग की संख्या को 36 से बढ़ाकर 63 किया गया है। संख्या बढ़ाने के साथ ही डॉग्स को उच्च कोटि का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके एवं अपराधियों को पकड़ा जा सके। परिणामस्वरूप जनवरी 2024 से लेकर 31 अक्टूबर 2024 तक हरियाणा पुलिस के डॉग स्क्वायड की 24 मुकदद्मो को सुलझाने में मदद मिली है। प्रदेश में इस अवधि के दौरान डॉग स्कवायड की मदद से 24 किलो 450 ग्राम गांजा, 17.18 ग्राम हेरोइन, 42.45 ग्राम स्मैक, 10 किलो 572 ग्राम डोडा पोस्त तथा 62 ग्राम चरस की रिकवरी की गई है,इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस में वर्तमान में तीन तरह के डॉग्स को तैनात किया गया है। इन डॉग्स को इनकी खुबियों के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियांे में बांटा गया है। पहले तरह के डॉग को ट्रैकर डॉग्स कहा जाता है जो चोरी, मर्डर इत्यादि के मामलों में अनुसंधान अधिकारी(आईओ) की मदद करते हैं। इस तरह के डॉग्स राज्य अपराध शाखा के पास है जोकि लैब्राडोर नस्ल के होते हैं। दूसरी प्रकार के डॉग एक्सप्लोसिव डॉग्स के नाम से जाने जाते हैं जो वीआईपी सुरक्षा तथा संदिग्ध स्थानों पर बम आदि की चेकिंग के लिए प्रयोग होते हैं। ये डॉग्स सीआईडी के पास होते हैं। इनमें भी लैब्राडोर नस्ल के डॉग्स प्रयोग किए जाते हैं। तीसरी प्रकार के डॉग नारकोटिक्स डॉग्स होते हैं। ये डॉग्स मादक पदार्थों को जमीन, मकान, बिल्डिंग, व्हीकल आदि से सूंघ कर उनके बारे में इशारा करते है।

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More