
(संजीव ठाकुर ) : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल इंस्पैक्टर संदीप डबास की टीम ने मुंडका हत्याकांड में शामिल टिल्लू ताजपुरिया गैंग के मुख्य शार्प शूटर निहाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार किया गैंगवार के चलते आरोपी ने गोगी गैंग के अमित लाकड़ा की मुंडका इलाके में साथियों के साथ मिलकर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी आरोपी निहाल मुंडका हत्याकांड का मुख्या आरोपी था, जिस तरह दिल्ली गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है ऐसे समय इसे स्पेशल सेल के लिए इससे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, स्पेशल सेल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।