
संजीव ठाकुर ) दबंग डीसीपी अंकीत सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस ने क्रिप्टो-करेंसी में ऑनलाइन निवेश फर्जी वेबसाइट मनीडैडी.लाइव में,चाइल्ड मॉडलिंग और लंबित बिजली बिल का फर्जी अपडेट के इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले 6 जालसाजों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों की गिरफ्तारी जयपुर,राजस्थान और नई दिल्ली में छापेमारी के बाद हुई है आरोपी अबतक कथित बैंक खातों में लगभग 5 करोड़ रुपये का लेनदेन कर चुके थे,पुलिस को आरोपियों की 110 शिकायतें मिल चुकी थीं,पुलिस को जालसाजो से 5 मोबाइल और 5 सक्रिय सिम कार्ड भी बरामद किए गए,इसमें कुछ और लोग शामिल ना हो इसलिए पुलिस अलग अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।