
(संजीव ठाकुर ) अपराध की दुनिया में अपराधी डीसीपी संजय सेन और एसीपी विवेक त्यागी की जोड़ी को अपराधी जय और वीरू की जोड़ी मानते हैं हाल के ही दिनों में दिल्ली के प्रशांत विहार में दिल दहला देने वाला डकैती का एक मामला सामने आया था जहां बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर के दो करोड़ से अधिक की डकैती की गई थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी संजय सेन और एसीपी विवेक त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक करोड़ से ज्यादा की नगदी सहित कुछ जूलरी बरामद की है।