
(संजीव ठाकुर) : दीपावली एवं छठ पूजा के मध्य नजर दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद है पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर है, ऐसे में थाना किशनगढ़ की टीम का बेहतरीन कार्य देखने को मिला है थाने के एसएचओ बिशम्बर दयाल के नेतृत्व में हवलदार मुकेश और नरपत मुनिरका मार्केट में गश्त कर रहे थे इसी दौरान उनकी नजर के बच्चे पर पड़ी, बच्चे को अकेले देख उन दोनों बच्चे को सांत्वना दी उससे खिलाया पिलाया और तुरंत आस पास के लोगों से पूछताछ करने के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखी और बच्चे के पिताजी को ढूंढ निकाला, इस मिलन के बाद बाप बेटा दोनों खुश नजर आए और लोगों ने पुलिस के इस इस कार्य की बहुत सराहना की।