
संजीव ठाकुर) दिल्ली के सीलमपुर इलाक़े में फायरिंग मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद अदनान और दिल्ली पुलिस के दबंग डीसीपी राकेश पवारिया की टीम की बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई दोनों तरफ से करीब तीन राउंड गोलियां चली, डीसीपी राकेश पवारिया के नेतृत्व में सीलमपुर थाने की टीम ने अदनान के पैर पर मारी गोली,टीम को सूचना मिली थी आरोपी लगभग रात्रि 8 बजे सीलमपुर के धरमपुरा रेडलाइट के पास, तिकोना पार्क में आएगा जाल बिछाया जैसे ही टीम एनई मुख्य द्वार से पार्क में दाखिल हुए, पेड़ के पीछे से एक व्यक्ति ने उन पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में टीम ने दो राउंड फायर किए, जिससे गोली आरोपी के दाहिने पैर में लग गई और उसकी पिस्तौल उसके हाथ से गिर गई पुलिस ने उसे दबोच लिया, जब से जिले में राकेश पवारिया कार्यभार संभाला है तब से चाहे नशे के सौदागर हो चाहे बदमाश हो दोनों के खिलाफ जिला पुलिस कड़ा अभियान छेड़ रखा है जिले के डीसीपी राकेश पवारिया नेतृत्व एवं कठोर फसलों की जिले में ही नहीं पूरी दिल्ली में भी तारीफ हो रही है।