
संजीव ठाकुर : राजस्थान के चूरू में 10 वी क्लास में 3 बार फेल हो चुकी एक युवती को दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 13 लाख क़ी ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है, पकड़ी गई युवती दिल्ली पुलिस क़ी वर्दी में रहती थी और खुद को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बता कर लग्जरी लाइफ जी रही थी,पकड़ी गई युवती का नाम अंजू शर्मा है, परिवार से परिचित लोग उसे दरोगा ही समझते थे इसलिए लोग जल्दी उसके झांसे से में आ जाते थे, बेरोजगार युवक युवतियों की सरकारी नौकरी लगवाने की एवज में करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप भी इस फर्जी महिला दरोगा पर लगा है, सूत्रों की माने तो इस फर्जी महिला दरोगा ने कई सरकारी विभाग के अधिकारियों के आंखों में भी धूल झोंकी है जिसकी वजह से यह बीआईपी सुविधा का लाभ ले रही थी, फर्जी महिला दरोगा के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड मोबाइल में पुलिस की यूनिफॉर्म पहने हुए वीडियो पे गए हैं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।