
(संजीव ठाकुर ) जिले के एसपी श्री अशोक रत्न के नेतृत्व जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, इसी अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.11.24 को पुलिस थाना ड़मटाल के मुकाम छन्नी मे नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल मे लाई गई है जिसमे भारत उर्फ तम्मा पुत्र सेठा राम व इसका छोटा भाई खन्ना पुत्र सेठा राम निवासी गांव व डा0 छन्नी तह0 इन्दौरा जिला कांगडा के रिहाईशी मकान में छापामारी करके 91.4 ग्राम हीरोईन/ चिटटा व 38,000 रुपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है, जिस पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफतार करके उनके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 21, 29 ND&PS Act पंजीकृत किया गया है उपरोक्त अभियोग मे नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है, भविष्य मे भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ।