मां ने शादी के लिए किया मना तो कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: आज के समय में घोर कलयुग चल रहा है इसका प्रमाण आज राजधानी दिल्ली में एक बार फिर देखने को मिला, संपति विवाद में जैसे ही एक मां ने अपने बेटे को डांटा कि अगर उसने फिर से शादी की बात की तो वो उसे तो वह उसकी संपत्ति में से कुछ नहीं देगी बस यही कहना उस मां उसके कत्ल का कारण बन गया और उस कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मारने को योजना बनानी शुरू कर दी और मौका मिलते ही अपनी मां की हत्या कर दी इस एक बाद इस कलयुगी बेटे सावन ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है तथा उसके कानों की बालियां छीन ली गई हैं,स्थानीय पुलिस तुरन्त अस्पताल तथा घटनास्थल पर पहुंची,घटनास्थल की जांच में डकैती की आशंका नहीं दिखी, क्योंकि घटनास्थल पर कोई लूटपाट नहीं हुई थी तथा घर में कीमती सामान सही सलामत पाया गया। थाना ख्याला में हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। घटना के कारणों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए मृतका के परिवार के सदस्यों (उसके पति की 2019 में मृत्यु हो गई थी तथा उसके केवल दो अविवाहित बेटे हैं) से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीमें तकनीकी जानकारी जुटाने तथा पड़ोसियों से पूछताछ करने का काम भी कर रही थीं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छोटे बेटे सावन (आयु 22 वर्ष) का आचरण संदिग्ध पाया गया। स्थानीय स्तर पर गहन पूछताछ और तकनीकी जानकारी जुटाने के बाद सावन से सटीक और सटीक सवाल पूछे गए। तथ्यों के आधार पर लगातार पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More