
(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: आज के समय में घोर कलयुग चल रहा है इसका प्रमाण आज राजधानी दिल्ली में एक बार फिर देखने को मिला, संपति विवाद में जैसे ही एक मां ने अपने बेटे को डांटा कि अगर उसने फिर से शादी की बात की तो वो उसे तो वह उसकी संपत्ति में से कुछ नहीं देगी बस यही कहना उस मां उसके कत्ल का कारण बन गया और उस कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मारने को योजना बनानी शुरू कर दी और मौका मिलते ही अपनी मां की हत्या कर दी इस एक बाद इस कलयुगी बेटे सावन ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है तथा उसके कानों की बालियां छीन ली गई हैं,स्थानीय पुलिस तुरन्त अस्पताल तथा घटनास्थल पर पहुंची,घटनास्थल की जांच में डकैती की आशंका नहीं दिखी, क्योंकि घटनास्थल पर कोई लूटपाट नहीं हुई थी तथा घर में कीमती सामान सही सलामत पाया गया। थाना ख्याला में हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। घटना के कारणों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए मृतका के परिवार के सदस्यों (उसके पति की 2019 में मृत्यु हो गई थी तथा उसके केवल दो अविवाहित बेटे हैं) से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीमें तकनीकी जानकारी जुटाने तथा पड़ोसियों से पूछताछ करने का काम भी कर रही थीं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छोटे बेटे सावन (आयु 22 वर्ष) का आचरण संदिग्ध पाया गया। स्थानीय स्तर पर गहन पूछताछ और तकनीकी जानकारी जुटाने के बाद सावन से सटीक और सटीक सवाल पूछे गए। तथ्यों के आधार पर लगातार पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।