लॉरेन्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, 7 शूटर को किया गिरफ्तार !

स्पेशल सेल ने आरजू बिश्नोई गैंग के सात शूटर्स को पकड़ा है जोकि हरियाणा और राजस्थान में एक मर्डर करने वाले थे ये सभी पहले भी मर्डर और एक्सटॉरशन की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरजू बिश्नोई लारेंस गैंग से जुड़ा हुआ हैं लेकिन इसे अनमोल बिश्नोई ऑपरेट करता था इस गैंग के 7 शूटर्स पकड़े गए हैं 4 राज्यो से जिनमे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं इसमें पहली गिरफ्तारी 23 अक्टूबर को हुई जिसमे सुखराम नाम का शख़्स कमला नगर से पकड़ा गया इसके बाद साहिल और अमोल को अरेस्ट किया गया रितेश सबसे पहले अरेस्ट हुआ बाद में प्रमोद संदीप और बदल की गिरफ्तारी हुई इनके पास से 6 ऑटोमैटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए  साथ ही इनके पास से चोरी की कार मोटरसाइकिल और gps ट्रैकर डिवाइस बरामद हुआ है इस डिवाइस का इस्तेमाल करके टारगेट को ट्रैक में करते थे और पीछा कर सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे गंगा नगर में ex एमएलए राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान को टारगेट कर रहे थे इनको अभी ये टारगेट मिला था इसके बाद और काम मिलना था आरजू फ़रार है वही अनमोल के इशारे पर इस मोड्यूल को चला रहा था बिहार का रहने वाला रितेश जो पकड़ा गया पहले, ये गंगानगर में रेकी कर रहा था सुखराम ने बताया की सुनील पहलवान की किलिंग होनी थी  बदल संदीप और अमोल भी रेकी के चुके थे बाबा सिद्दीकी मर्डर में भी इनके लिंक की तफ़तीश की जा रही है

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More