
स्पेशल सेल ने आरजू बिश्नोई गैंग के सात शूटर्स को पकड़ा है जोकि हरियाणा और राजस्थान में एक मर्डर करने वाले थे ये सभी पहले भी मर्डर और एक्सटॉरशन की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरजू बिश्नोई लारेंस गैंग से जुड़ा हुआ हैं लेकिन इसे अनमोल बिश्नोई ऑपरेट करता था इस गैंग के 7 शूटर्स पकड़े गए हैं 4 राज्यो से जिनमे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं इसमें पहली गिरफ्तारी 23 अक्टूबर को हुई जिसमे सुखराम नाम का शख़्स कमला नगर से पकड़ा गया इसके बाद साहिल और अमोल को अरेस्ट किया गया रितेश सबसे पहले अरेस्ट हुआ बाद में प्रमोद संदीप और बदल की गिरफ्तारी हुई इनके पास से 6 ऑटोमैटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए साथ ही इनके पास से चोरी की कार मोटरसाइकिल और gps ट्रैकर डिवाइस बरामद हुआ है इस डिवाइस का इस्तेमाल करके टारगेट को ट्रैक में करते थे और पीछा कर सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे गंगा नगर में ex एमएलए राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान को टारगेट कर रहे थे इनको अभी ये टारगेट मिला था इसके बाद और काम मिलना था आरजू फ़रार है वही अनमोल के इशारे पर इस मोड्यूल को चला रहा था बिहार का रहने वाला रितेश जो पकड़ा गया पहले, ये गंगानगर में रेकी कर रहा था सुखराम ने बताया की सुनील पहलवान की किलिंग होनी थी बदल संदीप और अमोल भी रेकी के चुके थे बाबा सिद्दीकी मर्डर में भी इनके लिंक की तफ़तीश की जा रही है