
(संजीव ठाकुर ) पुलिस थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित ‘भोला गैंग’ के 3 शातिर अपराधियों को डीसीपी संजय कुमार सेन एसीपी विवेक त्यागी के नेतृत्व में एसआई सीताराम, एएसआई पवन की टीम ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा, दरअसल एसीपी विवेक त्यागी की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी आरोपी जापानी पार्क, सेक्टर-10, रोहिणी में एक साथी से मिलेंगे, इस पुख्ता जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई और जिससे आरोपी गौरव @ जहरी, अनुराग @ अंता और कुणाल @ स्निपर को गिरफ्तार कर लिया गया,अपराध में इस्तेमाल की गई एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए गए है।