उर्फी जावेद (Urfi Javed) ये नाम सोशल मीडिया इंडस्ट्रीज़ के लिए नया नहीं है परंतु उफ्फ़ उर्फी हमेशा कुछ नया सेन्सैशन लेकर आती है उसके फोटोज और वीडियो और उसकी ड्रेससेस सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। सोशल मीडिया को भी उफ्फ़ उर्फी की तस्वीरें और वीडियोज का इंतजार रहता है जिन्हें हमेशा फैन्स से प्यार मिलता है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते है, एक बार फिर से उफ्फ़ उर्फी चर्चा में हैं और इस बार उनका टू पीस विद क्रिएटिव बाटम का लेटेस्ट वीडियो है। वीडियो में उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस से कहर बरपाती दिख रही हैं।
उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट वीडियो से एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो टू पीस पहने नजर आ रही हैं और साथ ही उन्होंने पैरों में कपड़ें से कुछ क्रिएटिव काम किया है। उर्फी ने वीडियो के साथ कैप्शन में सिर्फ तितलियों की इमोजी शेयर की है।
वीडियो को तेजी से सपोर्ट किया जा रहा है। सेलेब्स और उर्फी के फैन्स ने एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे है एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘ऐसी क्रिएटिविटी दिखाना बिलकुल भी आसान नहीं है। उर्फी के फैशन को सलाम है।
उफ्फ़ उर्फी ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है, जिन तस्वीरों में उर्फी ने सिर्फ जींस पहनी परंतु शरीर के ऊपरी हिस्से को उन्होंने अपने लंबे बालों से ढका हुआ था। अगस्त की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं। उफ्फ़ उर्फी के सारे फोटोज बहुत तेजी से वायरल होते है और सोशल मीडिया यूजर्स के अच्छे रिएक्शन मिलते है