दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक और सराहनीय कार्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

(संजीव ठाकुर) दिल्ली : टाइगर कमांड : सतर्क ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई संगीता और उनकी टीम की अमन बिहार सर्किल में गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ब्लैक कलर की स्प्लेंडर देखी जिसे देखते ही रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की परन्तु एसआई संगीता की टीम ने उसे रोकने में सफलता हासिल कर ली, जब बाइक के दस्तेवजो की जांच की गई तो पता चला यह बाइक चोरी की है जिसकी एफआईआर थाना लक्ष्मी नगर में दर्ज है,एसआई संगीता ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए चोर को चोरी की बाइक के साथ थाना कंझावला के एसआई नरेंद्र (आईओ) को सौंप दिया,स्पेशल सीपी जोन II, श्री अजय चौधरी, आईपीएस और साथ ही एडिशनल सीपी ट्रैफिक मुख्यालय श्री सत्यवीर सिंह कटारा ने एसआई संगीता और उसकी टीम के द्वारा किए गए इस बेहतरीन कार्य की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्राइम न्यूज़

हत्या के प्रयास के मामले में एक शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.

संजीव ठाकुर ) : दिल्ली : डब्ल्यूआर-II, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी सागर उर्फ बाबू निवासी पंखा रोड, उत्तम नगर, नई दिल्ली, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किए, वह थाना उत्तम नगर में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त पाया गया, पीड़ित लोकेश अपने दोस्त अभिषेक के साथ चड्डा होटल के […]

Read More
क्राइम न्यूज़

दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा।

(संजीव ठाकुर) दिल्ली : एसीपी श्री रणबीर सिंह सफदरजंग एनक्लेव और एसएचओ रजनीश कुमार की टीम ने 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप कर सराहनीय कार्य किया है,दिनांक 15.11.2024 को लगभग 03:00 बजे, थाना सफदरजंग एन्क्लेव में एक अज्ञात महिला द्वारा सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली से 45 दिन के बच्चे के अपहरण […]

Read More
न्यूज़

कैलाश गहलोत ने छोड़ी आप बड़ा सवाल अब किसका मिलेगा साथ?

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री एवं आप के वरिष्ठ नेता कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद दोनों से इस्तीफ़ा दे दिया, आपने इस्तीफे में उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है, उनके इस्तीफे बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल गैंग […]

Read More