अम्मा का खाना मां के हाथ जैसा स्वाद देता है ताकत अंतिम सांस तक मेहनत करने की।

संजीव ठाकुर ) संडे विशेष में हमेशा की तरह आज हम आपको बताने जा रहे हैं अम्मा का खाना यह नाम आपने बहुत कम सुना होगा, लेकिन मैं आपको बताता हूं कि आज मेरी मुलाकात हुई अम्मा का खाना के नाम से खाना खिलाने वाली अम्मा वीना मदान जी से, वीना मदान दिल्ली के सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर में केएफसी के सामने कई वर्षों से अम्मा का खाना के नाम से छोटी सी रसोई चला रही है, अम्मा की उम्र 70 वर्ष है लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं है अम्मा प्रतिदिन पूरी मेहनत के साथ यहां खाना बेचती है अम्मा का कहना है की बढ़ती महंगाई की वजह से उनका काम सही से नहीं चल रहा है जिसको वजह से कई बार उनका पूरा कहना भी बिक नहीं पाता है और उन्हें कमाना तो दूर की बात बल्कि नुकसान उठाना पड़ता है अम्मा का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है जिसकी वजह से अम्मा पिछले काफी समय से लगातार दवाई खा रही हैं आज के समय में जैसा कि हम अधिकतर जगह देखते हैं की एक दम ठीक लोग जो काम कर सकते हैं वह काम करने के बजाय भीख मांग रहे होते हैं लेकिन 70 साल की उम्र में भी अम्मा का यह जज्बा देखकर मैं दंग रह गया, मैं सबसे निवेदन करता हूं कि जो भी व्यक्ति अगर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट जाए तो अम्मा के यहां से खाना जरुर खाए और अगर कोई व्यक्ति हृदय से अम्मा की मदद करना चाहता है तो जरूर करें, अम्मा के मेहनत और जज्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है, बुजुर्गों ने सही ही कहा है अम्मा हो या मां शब्द दोनों भले अलग-अलग हैं लेकिन मतलब दोनों का एक ही है मां से बड़ा कोई फाइटर नहीं।

क्राइम न्यूज़

हत्या के प्रयास के मामले में एक शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.

संजीव ठाकुर ) : दिल्ली : डब्ल्यूआर-II, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी सागर उर्फ बाबू निवासी पंखा रोड, उत्तम नगर, नई दिल्ली, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किए, वह थाना उत्तम नगर में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त पाया गया, पीड़ित लोकेश अपने दोस्त अभिषेक के साथ चड्डा होटल के […]

Read More
क्राइम न्यूज़

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक और सराहनीय कार्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

(संजीव ठाकुर) दिल्ली : टाइगर कमांड : सतर्क ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई संगीता और उनकी टीम की अमन बिहार सर्किल में गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ब्लैक कलर की स्प्लेंडर देखी जिसे देखते ही रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की परन्तु एसआई संगीता की टीम ने उसे […]

Read More
क्राइम न्यूज़

दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा।

(संजीव ठाकुर) दिल्ली : एसीपी श्री रणबीर सिंह सफदरजंग एनक्लेव और एसएचओ रजनीश कुमार की टीम ने 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप कर सराहनीय कार्य किया है,दिनांक 15.11.2024 को लगभग 03:00 बजे, थाना सफदरजंग एन्क्लेव में एक अज्ञात महिला द्वारा सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली से 45 दिन के बच्चे के अपहरण […]

Read More