अम्मा का खाना मां के हाथ जैसा स्वाद देता है ताकत अंतिम सांस तक मेहनत करने की।

संजीव ठाकुर ) संडे विशेष में हमेशा की तरह आज हम आपको बताने जा रहे हैं अम्मा का खाना यह नाम आपने बहुत कम सुना होगा, लेकिन मैं आपको बताता हूं कि आज मेरी मुलाकात हुई अम्मा का खाना के नाम से खाना खिलाने वाली अम्मा वीना मदान जी से, वीना मदान दिल्ली के सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर में केएफसी के सामने कई वर्षों से अम्मा का खाना के नाम से छोटी सी रसोई चला रही है, अम्मा की उम्र 70 वर्ष है लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं है अम्मा प्रतिदिन पूरी मेहनत के साथ यहां खाना बेचती है अम्मा का कहना है की बढ़ती महंगाई की वजह से उनका काम सही से नहीं चल रहा है जिसको वजह से कई बार उनका पूरा कहना भी बिक नहीं पाता है और उन्हें कमाना तो दूर की बात बल्कि नुकसान उठाना पड़ता है अम्मा का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है जिसकी वजह से अम्मा पिछले काफी समय से लगातार दवाई खा रही हैं आज के समय में जैसा कि हम अधिकतर जगह देखते हैं की एक दम ठीक लोग जो काम कर सकते हैं वह काम करने के बजाय भीख मांग रहे होते हैं लेकिन 70 साल की उम्र में भी अम्मा का यह जज्बा देखकर मैं दंग रह गया, मैं सबसे निवेदन करता हूं कि जो भी व्यक्ति अगर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट जाए तो अम्मा के यहां से खाना जरुर खाए और अगर कोई व्यक्ति हृदय से अम्मा की मदद करना चाहता है तो जरूर करें, अम्मा के मेहनत और जज्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है, बुजुर्गों ने सही ही कहा है अम्मा हो या मां शब्द दोनों भले अलग-अलग हैं लेकिन मतलब दोनों का एक ही है मां से बड़ा कोई फाइटर नहीं।

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More