आग नहीं करेगी नुकसान रोबोट बुझायेगा आग

देश मे पहली बार  यूरोप के तर्ज पर आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा।

तंग और संगकरी गलियों में जहाँ दमकल की गाड़ियों को पहुँचने में मस्कत करनी पड़ती थी अब रोबट आसानी से पहुँच कर आग को काबू करने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है। इतना ही नही पहले जहाँ कई बार भयंकर आग पर काबू पाने के चलते दमकल कर्मियों को जान गवानी पड़ती थी। रोबोट के बेड़े में शामिल होने पर उसमे कमी आएगी।

 दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक तंग गलियों, गोदाम, बेसमेंट, सीढ़ियों, जंगल की आग, फोर्सेबल एंट्री पॉइंट, ह्यूमन रिस्क वाले तमाम एरिया, ऑयल्स केमिकल टैंकर, ऐसे उन तमाम जगहों पर ये रोबोट आसानी से न केवल पहुचेगा बल्कि बड़ी तेजी से आग पर काबू पाने का माद्दा भी रखता है।

इस यंत्र को रिमोट कंट्रोल फायर फाईटिंग रोबोट भी  कहा जाता है यह करीब आग प्रभावित  60 से 100 मीटर का इलाका कवर कर सकता है और तुरंत आग पर काबू कर सकता है

सबसे खास यह है की जहा आग बुझाने खुद दमकल कर्मियों को जान जोखिम में डालने की जरूरत नही पड़ेगी। वहाँ यह रोबोट पहुँच कर करीब 0 से 5 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से पानी आग पर फेंकता है और चंद मिनटों में आग को कंट्रोल कर लेता है।

 3 हजार लीटर हर मिनट पानी का फ्लो यह रोबोट  उच्च दबाव के जरिये छोड़ता भी है स्प्रे औऱ नॉर्मल पानी दोनो इस रिमोट के जरिये काम कर सकते है यानी जिन जगहों पर पानी से आग कंट्रोल नही होती वहा ये रोबोट के अंदर से निकले केमिकल औऱ उसके झाग से तुरंत ऐसी आग पर काबू पा लिया जाता है।

जिस तरह से मौसम विभाग ने इस साल जबरदस्त गर्मी पढ़ने की आशंका जाहिर की है। उसके मद्देनजर दिल्ली फायर सर्विर्स के अधिकारियों का मानना है की बढ़ते तापमान के चलते आगजनी की घटनाओं में इस बार काफी ज्यादा इज़ाफ़ा होगा जिसमें यह रोबोट खास मददगार साबित होगा

दो रोबोट फिलहाल भारत मे पहली बार लांच हुए है जिनकी क़ीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

रिमोट कंट्रोल से इसको बड़ी आसानी सेऑपरेटर किया जाता है एक बड़े कैरियर ने यह रोबोट आगजनी के घटना स्थल पर पहुँच कर अपना  काम शुरू कर देता है। आने वाले दिनों में इस रोबोट की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More