आग नहीं करेगी नुकसान रोबोट बुझायेगा आग

देश मे पहली बार  यूरोप के तर्ज पर आग बुझाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा।

तंग और संगकरी गलियों में जहाँ दमकल की गाड़ियों को पहुँचने में मस्कत करनी पड़ती थी अब रोबट आसानी से पहुँच कर आग को काबू करने में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है। इतना ही नही पहले जहाँ कई बार भयंकर आग पर काबू पाने के चलते दमकल कर्मियों को जान गवानी पड़ती थी। रोबोट के बेड़े में शामिल होने पर उसमे कमी आएगी।

 दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक तंग गलियों, गोदाम, बेसमेंट, सीढ़ियों, जंगल की आग, फोर्सेबल एंट्री पॉइंट, ह्यूमन रिस्क वाले तमाम एरिया, ऑयल्स केमिकल टैंकर, ऐसे उन तमाम जगहों पर ये रोबोट आसानी से न केवल पहुचेगा बल्कि बड़ी तेजी से आग पर काबू पाने का माद्दा भी रखता है।

इस यंत्र को रिमोट कंट्रोल फायर फाईटिंग रोबोट भी  कहा जाता है यह करीब आग प्रभावित  60 से 100 मीटर का इलाका कवर कर सकता है और तुरंत आग पर काबू कर सकता है

सबसे खास यह है की जहा आग बुझाने खुद दमकल कर्मियों को जान जोखिम में डालने की जरूरत नही पड़ेगी। वहाँ यह रोबोट पहुँच कर करीब 0 से 5 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से पानी आग पर फेंकता है और चंद मिनटों में आग को कंट्रोल कर लेता है।

 3 हजार लीटर हर मिनट पानी का फ्लो यह रोबोट  उच्च दबाव के जरिये छोड़ता भी है स्प्रे औऱ नॉर्मल पानी दोनो इस रिमोट के जरिये काम कर सकते है यानी जिन जगहों पर पानी से आग कंट्रोल नही होती वहा ये रोबोट के अंदर से निकले केमिकल औऱ उसके झाग से तुरंत ऐसी आग पर काबू पा लिया जाता है।

जिस तरह से मौसम विभाग ने इस साल जबरदस्त गर्मी पढ़ने की आशंका जाहिर की है। उसके मद्देनजर दिल्ली फायर सर्विर्स के अधिकारियों का मानना है की बढ़ते तापमान के चलते आगजनी की घटनाओं में इस बार काफी ज्यादा इज़ाफ़ा होगा जिसमें यह रोबोट खास मददगार साबित होगा

दो रोबोट फिलहाल भारत मे पहली बार लांच हुए है जिनकी क़ीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

रिमोट कंट्रोल से इसको बड़ी आसानी सेऑपरेटर किया जाता है एक बड़े कैरियर ने यह रोबोट आगजनी के घटना स्थल पर पहुँच कर अपना  काम शुरू कर देता है। आने वाले दिनों में इस रोबोट की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी

Sharad Pawar
न्यूज़

शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया

ई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव किया है जब वह अपने कार्यकारी अध्यक्ष का नामकरण कर रही है। पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आज पार्टी की उपनेता सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के पद की नियुक्ति की घोषणा की है। सुप्रिया सुले, जो पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों में […]

Read More
न्यूज़

Brij Bhushan Singh: ‘टी शर्ट खींची, छाती पर लगाया हाथ’, बृजभूषण पर FIR में लगे ये आरोप, शरीर पर हाथ फेरते और कहते…

Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज FIR में 10 छेड़छाड़ के मामलों का जिक्र किया गया है। महिला पहलवानों ने आरोप लगाया है उनकी बिना मर्जी के बृजभूषण शरण सिंह उनकी सांस चेक करने के बहाने पेट और चेस्ट पर छूते थे। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण […]

Read More
न्यूज़

अमृतपाल ने कपड़े बदलने के लिए जालंधर गुरुद्वारे का दौरा किया; भागने के लिए उपयोग की गई कार बरामद की गई और दो बाइकों पर भाग गए

पंजाब पुलिस के अनुसार, फरार वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को उनकी भागने की योजना में चार लोगों ने मदद की थी। चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनके पूछताछ के दौरान, यह सामने आया कि उन्होंने जालंधर के नंगल अंबियां गांव में एक गुरुद्वारे में जाकर अपने कपड़े बदले और शर्ट और […]

Read More