आज की मुलाकात विद्या दान महादान के महागुरु अजय ग्रेवाल के साथ।

(संजीव ठाकुर ) संडे विशेष में आज हमने मुलाकात की विद्या दान महादान के महागुरु अजय अग्रवाल के साथ उनके निवास बहादुरगढ़ में, दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ आज के युवाओं को सरकारी जॉब का पता बताने वाले एवं मंजिल तक पहुंचने में हर संभव निस्वार्थ मदद करने वाले गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध हो चुके अजय ग्रेवाल की छत वाली पाठशाला में हमने देखा कि जरूरतमंद बच्चों को कैसे निस्वार्थ शिक्षा मुहैया कराई जा रही है इस मौके अजय ग्रेवाल के पिताजी श्री जगबीर सिंह ग्रेवाल जो कि खुद दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड है मौजूद थे उन्होंने दिल्ली पुलिस से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए और दिल्ली पुलिस को अपना कार्य करते वक्त आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया हमारी इस मुलाकात हम तब हक्के-बक्के रह गए जब हमारी मुलाकात अजय ग्रेवाल के बेटे कार्तिक ग्रेवाल से हुई, फोर्थ क्लास में पढ़ने वाला यह बच्चा बड़े-बड़े सवालों के जवाब यूं चुटकियों में देता है अगर आप इसके शरीर के किसी भी हिस्से को छुएंगे तो वह भारत के मैप के हिसाब से बता देता है कि यह कौन सी जगह है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस उम्र में इस बच्चे का जनरल नॉलेज का स्तर क्या है अजय ग्रेवाल जी द्वारा दी जाने वाली हर क्लास में यह बच्चा शामिल होता है और देर रात तक पढ़ाई करता है, विद्या दान महादान नाम की इस पाठशाला में सिर्फ़ निस्वार्थ पढ़ाया ही नहीं जाता है यहां पर पढ़ने वाले हर बच्चे पौधा रोपण भी करते हैं इसके बाद गुरुजी बच्चों को विशेष रूप से यह निर्देश देते हैं कि जो पौधा उन्होंने लगाया है इसलिए प्रतिदिन उसे पौधे को पानी देना और उसकी रखवाली करना भी उसका कर्तव्य है इस पाठशाला में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी निस्वार्थ सिखाए जाते हैं जैसा कि मैंने अपनी पिछली स्टोरी में बताया था कि इस पाठशाला से अभी तक 3000 से ज्यादा युवा सरकारी जॉब पा चुके हैं जो कि आज के कलयुग में एक सपने जैसा है इसलिए जितने समय हम इस पाठशाला में मौजूद रहे कई युवाओं को उनके अभिभावकों के साथ हमने यहां आते और विचार विमर्श करते देखा और युवाओं का इस पाठशाला के प्रति एक अलग ही विश्वास साफ तौर पर देखा, इस मौके पर अजय ग्रेवाल एवं उनके पिताजी ने कहा कि उनका एक ही उद्देश्य है युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए हर संभव निस्वार्थ मदद करना।

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More