
(संजीव ठाकुर ) सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में एक महिला हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनी हुई बस में बैठी है जिसमें कंडक्टर उसे टिकट लेने की मांग करता है और और टिकट न लेने पर उसे बस से उतरने के लिए कहता है,हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही राजस्थान रोडवेज की बस में बैठी, कंडक्टर ने 50 रुपए किराया मांगा,सिपाही ने खुद को पुलिस में बताया, कंडक्टर ने कहा- आप हरियाणा पुलिस से हो, बस राजस्थान की है सफर करना है तो टिकट लेना होगा, आखिरकार सिपाही को किराया देना पड़ा, आखिर सवाल कंडक्टर के ऊपर भी उठना है कि उसने हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही को अगर टिकट लेने के लिए कहां तो क्या अगर वह राजस्थान पुलिस की महिला सिपाही होती तो वह टिकट नहीं लेता क्या इसके लिए राजस्थान सरकार की तरफ से उस कंडक्टर के पास कोई दिशा निर्देश हैं कि अगर राजस्थान पुलिस राजस्थान रोडवेज में सफर करती है तो किराया नहीं लेना है और अगर बाहर की पुलिस का कोई भी कर्मचारी सफर करता है तो उसे किराया लेना है, अब यह लड़ाई हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस के बीच में आ गई है हरियाणा पुलिस ने राजस्थान की 50 से ज्यादा बसों का चालान काट दिया है,जवाबी कार्रवाई में राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा की 26 बसों के चालान काटे हैं, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों पुलिस को ऐसा करने का निर्देश कौन दे रहा है और अगर यह सरकारी आदेश है तो इससे पहले ऐसा क्यों नहीं हुआ।