
(संजीव ठाकुर ) जैसा कि हमने पिछली खबर में बताया था कि सोशल मीडिया पर सदर बाजार का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बेकाबू भीड़ को साफ तौर पर देखा गया था सूत्रों की माने तो उस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिस वाला वहां उस समय मौजूद नहीं था वीडियो वायरल होने के बाद आनंद-फानन में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और महज 4 घंटे के भीतर फिल्मी अंदाज में उनको इसी थाने में बहाल कर दिया इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि इन सब पुलिस वालों की बहाली के पीछे SHO सदर बाजार का हाथ है, हालांकि तब डीसीपी नॉर्थ ने इस बात का खंडन किया था और बताया था कि पुलिस का इरादा उन्हें सुधारने की चेतावनी देने का था, तब तक शायद SHO सदर बाजार ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि जिन पुलिसवालों को बहाल करवाने में उनका हाथ माना जा रहा है महज आने वाले 24 घंटे के भीतर वह खुद भी लाइन हाजिर हो जाएंगे, अब बड़ा सवाल यह है कि जिन 12 पुलिस कर्मियों की बहाली में SHO का हाथ बताया जा रहा था तो अब जब SHO खुद लाइन हाजिर है तो उनको बहाल कौन करवाएगा इस पर सबकी नजर रहेगी।