दिल्ली-एनसीआर में कल से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन ग्रुप प्लान ग्रैप-3 लागू

संजीव ठाकुर : दिल्ली-एनसीआर में कल यानी कि शुक्रवार (15 नवंबर) को सुबह 8 बजे से ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो जाएगा। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू करने का फैसला लिया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि ग्रैप के तीसरे चरण के तहत निर्माण और विध्वंस से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल गाड़ियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा पांचवी कक्षा तक के बच्चों को स्कूल के बजाए ऑनलाइन तरीके से घर पर ही पढ़ाई कराई जा सकती है। वहीं, ग्रैप-3 के दौरान पेंटिंग, पॉलिशिंग और वर्निशिंग से जुड़े कार्यों पर रोक रहेगी। इस दौरान सड़क निर्माण या बड़े रिपेयरिंग के कार्यों पर भी रोक रहेगी। वहीं, किसी भी तरह के निर्माण कार्य से जुड़े मलबे को ढोने पर पाबंदी रहेगी। इस चरण के तहत धूल पैदा करने वाले किसी भी तरह के सामान जैसे-सीमेंट, राख, ईंट, बालू, पत्थर आदि की लोडिंग-अनलोडिंग पर पाबंदी रहेगी। वेल्डिंग और गैस कटिंग से जुड़े बड़े कार्यों पर रोक रहेगी। इसके अलावा पानी की नई लाइन बिछाने, सीवर लाइन डालने, ड्रेनेज और जमीन के अंदर केबल डालने के कार्यों पर रोक रहेगी। ग्रैप-3 लागू रहने के दौरान मशीनों के जरिए सड़कों की सफाई के काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है। वहीं, ट्रैफिक के पीक ऑवर से पहले सड़कों पर पानी की फुहारें डालने के काम को भी सुनिश्चित किए जाने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन पर जोर देने के लिए कहा गया है। ग्रैप के तीसरे चरण के दौरान बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा। इन गाड़ियों के परिचालन पर दिल्ली सहित गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी रोक रहेगी। बीएस 3 और इससे नीचे के श्रेणी के माल ढोने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी और बीएस 6 डीजल वाहन, जो ऑल इंडिया परमिट के होंगे, उन्हें ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्राइम न्यूज़

हत्या के प्रयास के मामले में एक शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.

संजीव ठाकुर ) : दिल्ली : डब्ल्यूआर-II, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी सागर उर्फ बाबू निवासी पंखा रोड, उत्तम नगर, नई दिल्ली, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किए, वह थाना उत्तम नगर में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त पाया गया, पीड़ित लोकेश अपने दोस्त अभिषेक के साथ चड्डा होटल के […]

Read More
क्राइम न्यूज़

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक और सराहनीय कार्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।

(संजीव ठाकुर) दिल्ली : टाइगर कमांड : सतर्क ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई संगीता और उनकी टीम की अमन बिहार सर्किल में गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ब्लैक कलर की स्प्लेंडर देखी जिसे देखते ही रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की परन्तु एसआई संगीता की टीम ने उसे […]

Read More
क्राइम न्यूज़

दिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा।

(संजीव ठाकुर) दिल्ली : एसीपी श्री रणबीर सिंह सफदरजंग एनक्लेव और एसएचओ रजनीश कुमार की टीम ने 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप कर सराहनीय कार्य किया है,दिनांक 15.11.2024 को लगभग 03:00 बजे, थाना सफदरजंग एन्क्लेव में एक अज्ञात महिला द्वारा सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली से 45 दिन के बच्चे के अपहरण […]

Read More