दिल्ली-एनसीआर में कल से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन ग्रुप प्लान ग्रैप-3 लागू

संजीव ठाकुर : दिल्ली-एनसीआर में कल यानी कि शुक्रवार (15 नवंबर) को सुबह 8 बजे से ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो जाएगा। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू करने का फैसला लिया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि ग्रैप के तीसरे चरण के तहत निर्माण और विध्वंस से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल गाड़ियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा पांचवी कक्षा तक के बच्चों को स्कूल के बजाए ऑनलाइन तरीके से घर पर ही पढ़ाई कराई जा सकती है। वहीं, ग्रैप-3 के दौरान पेंटिंग, पॉलिशिंग और वर्निशिंग से जुड़े कार्यों पर रोक रहेगी। इस दौरान सड़क निर्माण या बड़े रिपेयरिंग के कार्यों पर भी रोक रहेगी। वहीं, किसी भी तरह के निर्माण कार्य से जुड़े मलबे को ढोने पर पाबंदी रहेगी। इस चरण के तहत धूल पैदा करने वाले किसी भी तरह के सामान जैसे-सीमेंट, राख, ईंट, बालू, पत्थर आदि की लोडिंग-अनलोडिंग पर पाबंदी रहेगी। वेल्डिंग और गैस कटिंग से जुड़े बड़े कार्यों पर रोक रहेगी। इसके अलावा पानी की नई लाइन बिछाने, सीवर लाइन डालने, ड्रेनेज और जमीन के अंदर केबल डालने के कार्यों पर रोक रहेगी। ग्रैप-3 लागू रहने के दौरान मशीनों के जरिए सड़कों की सफाई के काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है। वहीं, ट्रैफिक के पीक ऑवर से पहले सड़कों पर पानी की फुहारें डालने के काम को भी सुनिश्चित किए जाने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन पर जोर देने के लिए कहा गया है। ग्रैप के तीसरे चरण के दौरान बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा। इन गाड़ियों के परिचालन पर दिल्ली सहित गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी रोक रहेगी। बीएस 3 और इससे नीचे के श्रेणी के माल ढोने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी और बीएस 6 डीजल वाहन, जो ऑल इंडिया परमिट के होंगे, उन्हें ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जाएगा।

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More