
(संजीव ठाकुर) : छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली के सबसे पुराने और प्रमुख छठ घाटों में शामिल ITO हाथी घाट का दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में इस साल दिल्ली सरकार द्वारा पूरे शहर में 1000 से अधिक स्थानों पर आस्था के इस छठ महापर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है,अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, ITO सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के सभी इंतजाम जल्द पूरे किए जाए,जबकि छठ पूजा के जबकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. पूर्वांचल और बिहार के वोटरों को आकर्षित करने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी छठ पूजा आयोजन को लेकर आमने-सामने आ गए हैं हाल में ही रविवार को चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने छठ पूजा को लेकर एक दूसरे पर तीखे हमले किए थे,इसके उलट, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भरद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज चिराग दिल्ली गांव के लोगों को लड़ाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘हम लोग 8 साल से सतपुला पार्क में छठ पूजा करवा रहे हैं. बांसुरी स्वराज मौके पर आकर भगवत गीता की कसम खा जाएं कि हम लोग वहां पूजा नहीं करवाते थे, तो हम प्रदर्शन से उठ जाएंगे।