
(संजीव ठाकुर) दिल्ली : टाइगर कमांड : सतर्क ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई संगीता और उनकी टीम की अमन बिहार सर्किल में गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ब्लैक कलर की स्प्लेंडर देखी जिसे देखते ही रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की परन्तु एसआई संगीता की टीम ने उसे रोकने में सफलता हासिल कर ली, जब बाइक के दस्तेवजो की जांच की गई तो पता चला यह बाइक चोरी की है जिसकी एफआईआर थाना लक्ष्मी नगर में दर्ज है,एसआई संगीता ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए चोर को चोरी की बाइक के साथ थाना कंझावला के एसआई नरेंद्र (आईओ) को सौंप दिया,स्पेशल सीपी जोन II, श्री अजय चौधरी, आईपीएस और साथ ही एडिशनल सीपी ट्रैफिक मुख्यालय श्री सत्यवीर सिंह कटारा ने एसआई संगीता और उसकी टीम के द्वारा किए गए इस बेहतरीन कार्य की सराहना की है।