
(संजीव ठाकुर ) : संडे विशेष में आज हम आपको बताने वाले हैं 22 साल पुराने हनुमान माता मंदिर जो की स्थित है बसंत लोक बसंत विहार पैट्रोल पंप के साथ में सुलभ शौचालय के पास, दुनिया को रास्ता दिखाने वाले भगवान हनुमान जी इस मंदिर में 22 साल से विराजमान है लेकिन कहते हैं ना की घोर कलयुग चल रहा है और यह बात यहां पर और भी सही दिखती हुई प्रतीत होती है यह मंदिर सुलभ शौचालय की दीवार के साथ लगा हुआ है इस मंदिर के लिए कोई अलग से रास्ता नहीं है इसलिए मंदिर आने वाले लोगों को शौचालय के रास्ते से ही आना पड़ता है मंदिर के पुजारी श्री श्याम सुंदर दास से हमने जब बात की तो उन्होंने बताया कि कैसे शौचालय की बदबू मंदिर तक आती है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पंडित जी ने यह भी बताया उन्होंने कई लोगों से गुहार लगाई की मंदिर को अलग से रास्ता दिया जाए ताकि हनुमान जी के भक्त आसानी से आकर मंदिर में पूजा अर्चना कर सकें लेकिन उनकी यह बात किसी ने नहीं सुनी पंडित जी ने आप बीती में यह भी बताया कि यहां पर कई बार चोरी भी हो चुकी है और सुरक्षा व्यवस्था भी ना के बराबर है, हम अपने पाठकों से निवेदन करते हैं कि वह जब भी पीवीआर प्रिया वसंत विहार जाए तो यहां स्थित हनुमान मंदिर जरूर जाएं और कोई मंदिर के लिए सहयोग कर सके तो जरूर करें, हम हनुमान माता मंदिर में आने वाली समस्याओं के बारे में संबंधित प्रशासन को जरूर अवगत करवाएंगे।