
(संजीव ठाकुर ) : डीसीपी अंकीत सिंह को बिंदापुर इलाक़े में अवैध की खेप उतरने की सूचना मिली थी जिसके लिए उन्होंने एंटी नारकोटिक टीम को वहां भेजा था,पुलिस ने एक घर से छापेमारी कर 17 पेटी जिसमें 855 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए 4 आरोपी गिरफ्तार किए, पुलिस की रेड देखकर अवैध सिंडिकेट चलने वाली सगी बहनें एकदम से भागने लगी,पुलिस ने आधा किलोमीटर दौड़कर उन्हें दबोच लिया, जब इनको समझ आ गया कि अब उनका जेल जाना तय है तो उन्होंने एक और दांव खेला और अपने कपड़े खुद फाड़ के पुलिस के खिलाफ ही 112 में कॉल कर दी, बताया गया है यह पहले भी ऐसी कई मामलों में शामिल है पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की करवाई शुरू कर दी है।