
ग्रेटर नोएडा गरीब ठेली वाले पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, ठेली लगाकर अपने परिवार का गरीब करता था पालन-पोषण, ठेली को तोड़े जाने के बाद बुलडोजर के नीचे लेटा गरीब, प्राधिकरण की कार्रवाई पर उठे सवाल, बुलडोजर के नीचे लेटते हुए वीडियो तेजी से हुआ वायरल, परी चौक का है वायरल वीडियो। रोड पर अतिक्रमण करना किसी भी तरीके से जायज नहीं हो सकता , एसलिये सरकार को गरीब के जीवन यापन के लिए कोई योजना बनानी चाहिए । सरकार कीऑस्क अलोट करके आमंदनी भी काम सकती है और गरीब की मदद भी कर सकती है ,