विद्या दान, महादान इससे मिलता है सच्चा सम्मान- अजय ग्रेवाल !

(संजीव ठाकुर ) आज के समय में अजय ग्रेवाल यह नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है अगर बात करे विद्या दान, महादान – जो जीवन को देता है नई पहचान,अज्ञानता से मुक्ति और सफलता की ओर कदम बढ़ाने का वरदान, इसमें सबसे बड़ा योगदान दे रहे है दिल्ली पुलिस के अधिकारी अजय ग्रेवाल, दिन में पुलिस में नौकरी कर देश की सेवा करते है तो रात भर निस्वार्थ जरूरमंद युवाओं को पढ़ाकर उनके भविष्य का मार्गदर्शन करते हैं और उनको उनके भविष्य की मंजिल का सिर्फ पता ही नहीं बताते हैं बल्कि मंजिल तक पहुंचाने में हर संभव मदद भी करते हैं,हर किसी के पास दिन के 24 घंटे होते हैं. बस उन 24 घंटों को मैनेज करने का स्टाइल सबका अलग होता है. अजय ग्रेवाल दिन के 24 घंटों में से सिर्फ 5 घंटे सोते हैं उनका बाकी का समय ड्यूटी और बच्चों को पढ़ाने में बीत जाता है. अजय ग्रेवाल बहादुरगढ़ के आदर्श नगर में रहते हैं. वह पिछले 8 सालों से अपने घर की छत पर गरीब घरों के बच्चों को सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग दे रहे हैं, अजय ग्रेवाल के पढ़ाए हुए 3 हजार से ज्यादा बच्चों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है, हाल के दिनों उनके एक बैच में से 719 बच्चों का दिल्ली पुलिस सिलेक्शन हुआ है, अजय ग्रेवाल ने गरीब घरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए यूट्यूब चैनल ‘विद्यान महादान’ भी बनाया है. अजय ग्रेवाल के पढ़ाए हुए स्टूडेंट्स भी नौकरी से टाइम निकालकर यहां पढ़ाने आते हैं. अजय ग्रेवाल का पहला बैच शाम 6 बजे से शुरू हो जाता है और आखिरी बैच रात के 3 बजे खत्म होता है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लड़कियों को रात 10.30 बजे तक ही पढ़ाते हैं. अजय इस समय दिल्ली के झड़ौदा कलां में दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में पोस्टेड हैं, अजय ग्रेवाल यह प्रशंसनीय कार्य करके ना ही सिर्फ युवाओं के लिए मिसाल बन रहे हैं जबकि दिल्ली पुलिस का नाम भी रोशन कर रहे हैं ।

क्राइम न्यूज़

टिल्लू ताजपुरिया-देवेंद्र बंबीहा गिरोह के शूटरों को स्पेशल सेल मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली एसीपी एसडब्ल्यूआर श्री संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने पीएस मुंडका इलाके में हत्या के मामले में वांछित दो शूटरों को कुछ देर की गोलीबारी के बाद सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,समर्पित टीम को रोहिणी क्षेत्र में […]

Read More
क्राइम न्यूज़

कांगड़ा के सबसे कुख्यात ड्रग डीलर को पुलिस ने दबोचा 11.96 ग्राम हेरोइन बरामद।

(संजीव ठाकुर) कांगड़ा: योग्य एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिला पुलिस ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस को राहुल उर्फ रोली नामक एक अन्य व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जोकि जिले में नशा तस्करी का काम कर रहा था,पुलिस ने मामले को […]

Read More
क्राइम न्यूज़

शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को निशाना बनाने वाला शातिर मुक़ीम ख़ान गिरफ्तार।

(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत […]

Read More