
(संजीव ठाकुर ) दिल्ली: डीसीपी संजय कुमार सेन की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि शादी डॉट कॉम पर विधवा महिलाओं को शादी का झांसा देकर फिर उनके पैसे, गहने और अन्य घरेलू सामान लेकर भाग जाता था आरोपी पहले भी 6 ऐसे मामलों शामिल रहा है और पुलिस हिरासत में रिमांड के दौरान फरार था,डीसीपी संजय सेन की टीम एसीपी रमेश लांबा की निगरानी में इंस्पेक्टर मनमीत मलिक के नेतृत्व लगातार आरोपी पे नजर बनाए हुए थी जबकि आरोपी बार बार अपनी लॉकेशन बदल कर पुलिस को चकमा दे था था लेकिन अंततः पुलिस ने आरोप मुक़ीम ख़ान को धौलपुर रेलवे स्टेशन से सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया आरोपी पहले भी दिल्ली और यूपी में धोखाधड़ी और चोरी के मामलों में शामिल रहा है।