उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नो टॉलरेंस पॉलिसी बड़ी करवाई मुख्यमंत्री के निर्देशों पर
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के जिलाधिकारी और ग़ाज़ियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। सोनभद्र के जिला अधिकारी को कार्यों में अनियमितता तथा जनता से जुड़े मामलों की सुनवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड करने के आदेश दिए गए है।
वहीं दूसरी ओर ग़ाज़ियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी शासकीय जिम्मेदारीयो को पूरा करने में लापरवाही बरतने और जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नियंत्रण ना कर पाने के चलते निलंबित कर दिया गया है। सोनभद्र जिले के जिला अधिकारी श्री टी0के0 शिबु को कार्यों में अनियमितता मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ये आदेश जारी किया गया। साफ है आने वाले दिनों में भी ऐसे अधिकारियों पर गाज़ गिर सकता है जो अपने काम मे लापरवाही बरतेंगे। क्योंकि आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश की जनता ने उनके लॉ एंड आर्डर से जुड़े काम को देखते ही सत्ता के सिंघासन पर दोबारा बैठाया।