(संजीव ठाकुर ) : अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा क्षमता निर्माण को लेकर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड में तैनात डॉग की संख्या को 36 से बढ़ाकर 63 किया गया है। संख्या बढ़ाने के साथ ही डॉग्स को उच्च कोटि का प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके एवं अपराधियों को पकड़ा जा सके। परिणामस्वरूप जनवरी 2024 से लेकर 31 अक्टूबर 2024 तक हरियाणा पुलिस के डॉग स्क्वायड की 24 मुकदद्मो को सुलझाने में मदद मिली है। प्रदेश में इस अवधि के दौरान डॉग स्कवायड की मदद से 24 किलो 450 ग्राम गांजा, 17.18 ग्राम हेरोइन, 42.45 ग्राम स्मैक, 10 किलो 572 ग्राम डोडा पोस्त तथा 62 ग्राम चरस की रिकवरी की गई है,इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा पुलिस में वर्तमान में तीन तरह के डॉग्स को तैनात किया गया है। इन डॉग्स को इनकी खुबियों के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियांे में बांटा गया है। पहले तरह के डॉग को ट्रैकर डॉग्स कहा जाता है जो चोरी, मर्डर इत्यादि के मामलों में अनुसंधान अधिकारी(आईओ) की मदद करते हैं। इस तरह के डॉग्स राज्य अपराध शाखा के पास है जोकि लैब्राडोर नस्ल के होते हैं। दूसरी प्रकार के डॉग एक्सप्लोसिव डॉग्स के नाम से जाने जाते हैं जो वीआईपी सुरक्षा तथा संदिग्ध स्थानों पर बम आदि की चेकिंग के लिए प्रयोग होते हैं। ये डॉग्स सीआईडी के पास होते हैं। इनमें भी लैब्राडोर नस्ल के डॉग्स प्रयोग किए जाते हैं। तीसरी प्रकार के डॉग नारकोटिक्स डॉग्स होते हैं। ये डॉग्स मादक पदार्थों को जमीन, मकान, बिल्डिंग, व्हीकल आदि से सूंघ कर उनके बारे में इशारा करते है।
क्षमता निर्माण की ओर निरंतर अग्रसर हरियाणा पुलिस: शत्रुजीत कपूर!
हत्या के प्रयास के मामले में एक शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया.
संजीव ठाकुर ) : दिल्ली : डब्ल्यूआर-II, क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी सागर उर्फ बाबू निवासी पंखा रोड, उत्तम नगर, नई दिल्ली, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किए, वह थाना उत्तम नगर में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में संलिप्त पाया गया, पीड़ित लोकेश अपने दोस्त अभिषेक के साथ चड्डा होटल के […]
Read Moreदिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक और सराहनीय कार्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।
(संजीव ठाकुर) दिल्ली : टाइगर कमांड : सतर्क ट्रैफिक पुलिसकर्मी एसआई संगीता और उनकी टीम की अमन बिहार सर्किल में गश्त कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध ब्लैक कलर की स्प्लेंडर देखी जिसे देखते ही रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने भागने की कोशिश की परन्तु एसआई संगीता की टीम ने उसे […]
Read Moreदिल्ली पुलिस का सराहनीय कार्य 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा।
(संजीव ठाकुर) दिल्ली : एसीपी श्री रणबीर सिंह सफदरजंग एनक्लेव और एसएचओ रजनीश कुमार की टीम ने 45 दिन के बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप कर सराहनीय कार्य किया है,दिनांक 15.11.2024 को लगभग 03:00 बजे, थाना सफदरजंग एन्क्लेव में एक अज्ञात महिला द्वारा सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली से 45 दिन के बच्चे के अपहरण […]
Read More